कोरोना सन्देश #corona

कोरोना सन्देश

तर्ज - मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो 
मेरे देशवासियों ......कोरोना दूर करो ..देशवासियों
मेरे देशवासियों ......कोरोना दूर करो ..देशवासियों
 देखो..... चाइना में क्या हाल किया इसने
      कितनी मौतों को अंजाम दिया इसने ,
अभी नहीं संभल पाए तो बाद में बस पछताना है,
 दुनिया के देशों का जैसा, हाल हमारा होना है ,
दीवानों होश करो........ .....................................
मेरे देशवासियों ......कोरोना दूर करो ...........देशवासियों
 सोचो .......अमेरिका कितना बलशाली है,
 इटली को देखो हुआ कितना खाली खाली है,
 उन देशों का हाल देख के तुमको यही समझना है,
 मिलता नहीं किसी से तुमको, अपने घर ही रहना है,
 पीएम की बात सुनो .........
 मेरे देशवासियों ......कोरोना दूर करो ..देशवासियों

डरना........... ना हमको सजग ही रहना है,
जब भी  कुछ छुओ... तो बस हाथों को धोना है,
      तोड़ो कड़ी करोना की, तुम अपने घर में रहकर के,
      वरना कुछ भी कर ना सकोगे, तुम आपस में मिलकर के,
 लोगों कुछ गौर करो .........................
 मेरे देशवासियों ......कोरोना दूर करो ..देशवासियों

 समझो ........कोरोना का,.. क्या हमसे नाता है
 जिसको भी लग जाए,... उसे संग ही ले जाता है,
 इस का कोई इलाज नही है .....इंजेक्शन और गोली से,
      जल्दी बढ़ती महामारी यह कहे,.. चमन हर टोली से,
 थोड़ा सा ...दूर रहो ........................
 मेरे देशवासियों ......कोरोना दूर करो ..देशवासियों

आभार: यह लोकगीत हमें श्री चमन लाल (हिंदी प्रवक्ता ) द्वारा प्रेषित किया गया हैI

                 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tenses Part 1

Tenses Part 4

Notes: How to use correct forms of verbs