सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? How can we get success? # SELF CONFIDENCE #SHORT SPEECH


जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए ऊंची व सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है I पहली बात हमें दूरदर्शी सोच अपनानी होगी I यह कहावत तो आप जानते ही होंगे कि छोटी सोच और पैर में मोच व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देती I दूसरी बात यह है कि जब तक हम आत्मविश्वास से भरे नहीं होंगे तब तक कामयाब नहीं हो सकते जब हमें अपने आप पर ही भरोसा नहीं तो भला किस पर भरोसा करेंI जब तक हमारे मन में यह बात पैदा नहीं होगी कि हां मैं यह काम कर सकता हूं तब तक सफलता की आशा रखना बेईमानी होगा I
हम छोटे-छोटे पक्षियों को देख कर भी सीख सकते हैं कि वह किस तरह से बेखौफ होकर आसमान में विचरण करते हैं I वह चीज जो उन्हें ऐसा करने की हिम्मत देती है वह है उनका आत्मविश्वास I क्योंकि वह खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की, परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,रखते हैं जो हौसला आसमान छूने का, उनको नहीं परवाह कभी गिर जाने की I
अर्थात जो हौसला रखते हैं वही सफल होते हैं I ऐसे व्यक्ति कभी यह नहीं सोचते कि असफल हो गए तो क्या होगा ? क्योंकि वह जानते हैं कि संघर्ष जितना बड़ा होगा कामयाबी उतनी ही शानदार होगी I आपने देखा होगा कि जब हम किसी पत्थर को तोड़ना चाहते हैं और उसे चोट मारते हैं लेकिन मैं पहली चोट में नहीं टूटा दूसरी और तीसरी चोट में भी नहीं टूटा लेकिन आखरी चोट में टूट जाता है इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि पहले की तीनों छोटे बेकार गई I नहीं, उन चारों ने काम किया तभी चौथे चोट में कामयाबी मिली अर्थात कभी पहले प्रयास में किसी काम में सफल न हो फिर दूसरे तीसरे में भी ऐसा ही हो तो यह तुम मत समझना कि वह प्रयास बेकार गए बल्कि है समझना कि यही प्रयास आपको कामयाबी की ओर ले जाएंगे I
 अतः जीवन में जब कभी भी असफलता का सामना करना पड़े तो याद रखना ---
शेर छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे लेता है I इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती हैं तो कमर कस लीजिए, जिंदगी आपको ऊंची छलांग देने के लिए तैयार है I मेरा मानना है कि अगर व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहता है तो उसकी पहली सीढ़ी है –आत्मविश्वास I खुद पर भरोसा करना सीखें और अपने अंतर्मन में यह विचार पैदा कर ले कि हां मैं यह कर सकता हूं I क्योंकि, डाली पर बैठा परिंदा कभी भी डाली की कमजोरि यां उसके हिलने से नहीं डरता क्योंकि उसे खुद के पंखों पर यकीन होता है I
जब एक पक्षी इतने आत्मविश्वास से भरा हुआ हो सकता है तो फिर हमने तो मनुष्य योनि में जन्म लिया है I हम इस ब्रह्मांड के सबसे श्रेष्ठ प्राणियों में से एक हैं I हम तो ऐसा करने में समर्थ है, तो आइए आत्मविश्वास पैदा करें, खुद पर विश्वास करें i  भाग्य तो अपने आप बदल जाएगा I आजमा कर देख लीजिए I
धन्यवाद I

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tenses Part 1

Tenses Part 4

Notes: How to use correct forms of verbs