संगीत का जादू 2 (हास्य )
संगीत का जादू 2 (हास्य )
कल्पना करो ---अगर दलेर मेहंदी का कोई फैन सब्जी विक्रेता हो और किरयाने का सामान बेचता हो तो कैसे बेचेगा ?
तर्ज --- ना ना—ना ना- ना रे – ना रे
सस्ती मेरी दाल है, थोड़ा धनिया भी नाल है ,
ले लो मेरी दाल तुम, छोले वाली दाल है,
ना ना ना ना ना रे ना रे ,
खाली मत जा रे-- आ रे--, कुछ तो ले जा रे आ रे ,
मैं सब्जी सब कुछ रखता रे, मैं सब्जी सब कुछ ,
मैं सब्जी सब कुछ
रखता रे, मैं सब्जी सब कुछII
कल्पना करो- आर डी बर्मन साहब का कोई फैन फल -सब्जी बेचे----- तो कैसे बेचेगा?
तर्ज --- मोनिका ओ माय डार्लिंग
केला ------आ
------------------केला केला केला केला लो,
धनिया है ----उंह ... उंह ... हूँ , मिर्ची है,
केला करेला भी है यहां, जी ......चाहे, वह ले ले,
फिरता है क्यों मारा
मारा वहां,
केला ------आ
------------------केला केला केला केला लो,
ये भी पढ़ें :
ये भी पढ़ें :
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें