कोरोना को फैलाने से बचें -सरकारी निर्देशों का पालन करें I



प्यारे मित्रो, इस वक्त सारी दुनिया कोरोना रूपी आपदा से लड़ रही हैI ऐसे समय में जब हमें एक दुसरे से दूरियां बनाकर रखनी हैं (2 मीटर), मैं ये भी नहीं कह सकता कि कन्धे से कन्धा मिलाकर चलना है, पर ये अपील जरुर करना चाहूँगा कि शासन व प्रशासन के निर्देशों का शख्ती से पालन करेंI यही हम सब व देश के हित में हैI पिछले दिनों एक सेलिब्रिटी ने प्रशासन के निर्देशों का पालन न करके न केवल इस बीमारी को फैलाने का काम किया, वहीँ कई जिन्दगियों को संकट में डाल दियाI इस तरह से बहुत से लोगों कि लापरवाही का ही ये परिणाम हैI यही खबर चल रही थी TV पर तभी बच्चे ने चैनल बदल दिया तो वहां हिमेश रेशमिया का गाना चल रहा था ........
                        ....आशिक बनाया आपने ..(OLD)
उस वक्त आज कि हालात पर मेरे मन में क्या विचार आये वो मैं यहाँ उस गाने कि parody के  रूप में लिख रहा हूँ ....

कोरोना फैलाया.... कोरोना फैलाया..... कोरोना फैलाया किसने?

 कोरोना फैलाया .....कोरोना फैलाया .....कोरोना फैलाया किसने?
 रात -दिन ....सूनी सूनी है राहें ...... ...रात - दिन
 सबकी   शक्की शक्की  निगाहें  .... रात – दिन
      इसपे  बिन असर सब दवायें.......... रात दिन
 ये  तो लम्हा लम्हा डराए, खबरें बेकरारी बढ़ाएं,
 चैन मुझको अब  ना आए............ रात - दिन ,    रात – दिन
 कोरोना फैलाया.... कोरोना फैलाया..... कोरोना फैलाया किसने?
 कोरोना फैलाया .....कोरोना फैलाया .....कोरोना फैलाया किसने?
 10 राज्यों में कल, लोंक डाउन ........हुआ है,
 डरना नहीं है.... पीएम मोदी............. यहां है,
10 राज्यों में कल, लोंक डाउन ........हुआ है,
 डरना नहीं है.... पीएम मोदी............. यहां है,
 अपने दायरो से............. हमेको  निकलना नहीं है,
 निर्देशों की अनदेखी.................. करना नहीं है,
 अपने दायरो से............. हमें निकलना नहीं है,
 निर्देशों की अनदेखी.................. करना नहीं है,
 घूमना नहीं है आवारा ....... है ये निर्देश शासन द्वारा
 मोदी बिन कौन है अपना सहारा ............मोदी विन ....मोदी विन
 कोरोना फैलाया ......कोरोना फैलाया ......कोरोना फैलाया किसने?
 कोरोना फैलाया ......कोरोना फैलाया ......कोरोना फैलाया किसने?
 बेचैनियों का फासलों का ये  सिलसिला है,
 कर्तव्य निभाने का हमें ......मौका मिला है,
 बेचैनियों का फासलों का ये  सिलसिला है,
 कर्तव्य निभाने का हमें ......मौका मिला है
 कोरोना वायरस ने हम को दूर कर दिया है,
 दूर रहने पे  ..............मजबूर कर दिया है,
 अब तो ट्रेनें चलती नहीं है, अब तो बस भी चलती नहीं है,
       लेकिन  हमें चिंता फिर भी नहीं है....
 क्योंकि...........पीएम मोदी बनाया ......मोदी बनाया आपने, 
 पीएम मोदी बनाया ......मोदी बनाया हमने I

ये भी पढ़ें 

सही कौन, गलत कौन ?
संगीत का जादू (हास्य )2
संगीत का जादू (हास्य) 1
Parody song : मै इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई
parody ऑफ़ मोहब्बत बरसा देना तू

जिम्मेदार कौन और गैरजिम्मेदार कौन ? फैसला आपका 


जिम्मेदार कौन और गैरजिम्मेदार कौन ? फैसला आपका 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tenses Part 1

Tenses Part 4

Notes: How to use correct forms of verbs