# Parody # Hasya, संगीत का जादू (हास्य )
संगीत का जादू (हास्य )
बच्चा हो
बूढ़ा हो, या हो जवान; हर किसी पर संगीत का
जादू छाया रहता हैI आज आपको बताते हैं कि किस-किस व्यक्ति पर किस तरह संगीत का
जादू होता हैI
( कल्पना करो )
एक किसान अपने
खेत में काम कर रहा हैI गेहूं बोने की तैयारी कर रहा है I उस वक्त कुए पर गाना चल
रहा होता है-
सोना कितना सोना है, सोने जैसा मेरा मन,
सुन जरा सुन क्या कहती
है दीवाने दिल की धड़कन,
तू मेरा तू मेरा तू मेरा तू मेरा तू मेरा हीरो
नंबर वन II
इस गाने को सुनकर बाप बेटे में क्या
वार्तालाप होता है –
बेटा-- गेहूं कितना बोणा है?
बाप –ये ही कोई मण दो मण,
तो --ला मेरी- ला मेरी –ला मेरी ला मेरी ला मेरी एल्ड्रिन नंबर वन II
(एल्ड्रिन एक कीटनाशक है जो गेहूं कि बिजाई के समय प्रयोग करते
हैं )
एक
अध्यापक गाड़ी में बैठा हुआ स्कूल जा रहा हैI गाड़ी में गाना चल रहा है –
पिया पिया -ओ -पिया पिया ओ -पिया पिया ओ –पिया,
ना जाने क्यों दिल
धड़के घड़ी-घड़ी यह क्यों तड़पे ,
ओ बेदर्दी तूने मुझको दर्द ये कैसा दिया?
पिया पिया ओ- पिया पिया
ओ -पिया पिया ओ- पिया II
अब
स्कूल में भी अध्यापक पर उसी गाने का असर हैI वह वही गाना गुनगुना रहा हैI उसी समय एक बच्चा आता है और पूछता
है—
बच्चा -- जी पाणी पी आऊं?
अध्यापक-- रै
पिया पिया रे -पिया पिया रे पिया पिया रे
पिया,
जब जब तुझको
प्यास लगे घड़ी घड़ी तू मत पूछे ,
जा जल्दी से तू पाणी ..पिया ....
रै पिया पिया रे -पिया पिया रे पिया पिया रे पिया II
एक और बच्चा आता है और पूछता है.......... जी पेशाब ?
अध्यापक.......... रै पिया पिया रे -पिया
पिया रे पिया पिया रे पिया II
एक अचार बेचने वाला आता है
उसके दिमाग में अल्ताफ राजा का एक गाना चल रहा है -----
इश्क और प्यार का मजा लीजिए,
थोडे
इंतजार का .......मजा लीजिए ,
वह किस तरह से अचार बेचता है---
आम के अचार का...... मजा लीजिए ,
खट्टी डकार का मजा
लीजिए ....2
ये भी पढ़ें :
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें