उपदेश गीत - Work hard ( मेहनत करो )
उपदेश गीत
तर्ज - जो बीच बजरिया तूने मेरी पकड़ी बैया (भोजपुरी)
जो कड़ी मेहनत
करोगी तुम, दिन रैन बैना (बहना)
कसम से मौज होगी,
गर किया किनारा मेहनत से तो मेरी बहना,
जिंदगी बोझ होगी II टेक II
करके पढ़ाई जीवन स्वर्ग बना लोगी-2
वरना गवां के समय नर्क बना लोगी-2
जो सच्चे मन से-
2.......करती है दिन-रात मेहनत
उसी की जीत होगी,
गर किया किनारा मेहनत से तो मेरी बहना,
जिंदगी बोझ होगी II टेक II
करो अच्छे कर्म जग में नाम ऊंचा पाओगी,
मिलेगी खुशी जीवन में दुख नहीं पाओगी
जो करी बुराई-2, जो करी बुराई दूसरों की मेरी बहना,
तुम्हारी हार होगी
गर किया किनारा मेहनत से तो मेरी बहना,
जिंदगी बोझ होगी II टेक II
देखो इतिहास अपना सब जान जाओगी,
जैसा तुम करोगी
बहना वैसा फल पाओगी,
जो रीस करोगी-2 ,
तुम ऐसे वीरों की बहना
तो ऊँची शान होगी,
गर किया किनारा मेहनत से तो मेरी बहना,
जिंदगी बोझ होगी II टेक II
करो सेवा देश की तुम, दिल और जान से,
याद करेंगे
तुम्हें बड़े सम्मान से ,
अब करो मेहनत -2 ......चमन बतावे मेरी बहना
जिंदगी मौज होगी,
गर किया किनारा मेहनत से तो मेरी बहना,
जिंदगी बोझ होगी II टेक II
जो कड़ी मेहनत
करोगी तुम, दिन रैन बैना (बहना)
कसम से मौज होगी,
रचयिता – चमनलाल
( हिंदी प्रवक्ता)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें