कोरोना सन्देश #corona
कोरोना सन्देश तर्ज - मेरे देशप्रेमियों आपस में प्रेम करो मेरे देशवासियों ...... कोरोना दूर करो .. देशवासियों मेरे देशवासियों ...... कोरोना दूर करो .. देशवासियों देखो ..... चाइना में क्या हाल किया इसने कितनी मौतों को अंजाम दिया इसने , अभी नहीं संभल पाए तो बाद में बस पछताना है, दुनिया के देशों का जैसा, हाल हमारा होना है , दीवानों होश करो........ ..................................... मेरे देशवासियों ...... कोरोना दूर करो . ......... . देशवासियों सोचो .......अमेरिका कितना बलशाली है, इटली को देखो हुआ कितना खाली खाली है, उन देशों का हाल देख के तुमको यही समझना है, मिलता नहीं किसी से तुमको, अपने घर ही रहना है, पीएम की बात सुनो ......... मेरे देशवासियों ...... कोरोना दूर करो .. देशवासियों डरना........... ना हमको सजग ही रहना है, जब भी कुछ छुओ... तो बस हाथों को धोना है, तोड़ो कड़ी करोना की, तुम अपने घर में रहकर के, ...