देश भक्ति लोकगीत ( Lokgeet)

भारत की  वीर बेटियां    तर्ज - हट जा ताऊ पाछे नै ....... पाकिस्तान द्वारा रोज-रोज सीजफायर का उल्लंघन करने और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की खबरों को सुनकर भारत की बेटी के मन में क्या विचार आतें है? आइए जानते हैं एक लोकगीत के माध्यम...

हाँ मैं तो फौज मैं नाम  लिखाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी,
हाँ मैं तो फौज मैं नाम  लिखाऊंगी,  देश पर मर मिट जाऊंगी
                  आज जरूरत  देश नै  म्हारी, पाक बणा बड़ा अत्याचारी..
                  आज जरूरत  देश नै  म्हारी, पाक बणा बड़ा अत्याचारी..
हाँ मै तो इसने सबक सिखाउंगी,  देश पर मर मिट जाऊंगी...................
हाँ मैं तो फौज मैं नाम  लिखाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी................
म्हारा तै देश सुख शांति चाहवै, बेमतलब  ना टांग अड़ावे
म्हारा तै देश सुख शांति चाहवै, बेमतलब  ना टांग अड़ावे
 हां मैं तो सब नै यो पाठ पढाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी.................
 हाँ मैं तो फौज मैं नाम  लिखाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी................
गैल करें तो  हम कम भी कौन्या,  पाक में इतना दम भी  कौन्या
गैल करें तो  हम कम भी कौन्या,  पाक में इतना दम भी  कौन्या
 हां मैं तो दुश्मन नै मार गिराउंगी,  देश पै मर मिट जाऊंगी..
 हाँ मैं तो फौज मैं नाम  लिखाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी................
आज बेटियां सबसे आगे, पीठ दिखा दुश्मन भी भागे .
आज बेटियां सबसे आगे, पीठ दिखा दुश्मन भी भागे .
मैं तो जहाज लड़ाकू  उडाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी...
हाँ मैं तो फौज मैं नाम  लिखाऊंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी................
            गर कोई देश पर हावी हो ज्या, दादा  बनके आग ही अड़ ज्या ...
गर कोई देश पर हावी हो ज्या, दादा  बनके आग ही अड़ ज्या ...
तो मैं तो वतन की लाज बचाउंगी, देश पर मर मिट जाऊंगी........
.मैं तो फौज में नाम लिख आऊंगी देश पर मर मिट जाऊं गी.....

आभार: यह लोकगीत हमें श्री चमन लाल (हिंदी प्रवक्ता ) द्वारा प्रेषित किया गया हैI

ये भी पढ़ें :





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Tenses Part 1

Tenses Part 4

Notes: How to use correct forms of verbs