अनुशासन (Discipline) क्यों जरुरी है ?
हम में से हर कोई स्वछंद जीवन जीना चाहता है I हम अपने तरीके से जीवन जीना चाहते हैं I हम नहीं चाहते कि कोई भी हमें किसी बात पर टोके Iलेकिन शायद हम ये भूल जाते हैं कि सभी दवाइयां मीठी नहीं होती और इलाज करवाने के लिए हमें कडवी दवाइयों का भी सेवन करना पड़ता है I अनुशासन भी एक कडवी दवा है I जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासित होना अति आवश्यक है I हमारे अध्यापक, माता- पिता या शुभचिंतक हमें न चाहते हुए भी इस अनुशासन रूपी कडवी दवा का सेवन करवाते रहते हैं I कुछ काम न चाहते हुए भी हमें करने पड़ते हैं I हम, अध्यापक या माता पिता न चाहते हुए भी बच्चों को टोकते हैं, डांटते हैं –क्योंकि हम उनका भला चाहते हैं I एक मां दिनभर मजदूरी करने के बाद घर के काम निपटाती है बच्चों को संभालती है और फिर थकी हारी सो जाती है I लेकिन रात को अगर उसका बच्चा रोने लग जाये तो क्या वह नहीं जागेगी ? अवश्य जागेगी जनाब, क्योंकि प्यार और जिम्मेदारी का अहसास उसे ऐसा करने को मजबूर करते है I ठीक इसी प्रकार न चाहते हुए भी अध्यापक और माता –पिता जब बच्चों को कुछ गलत करते हुए पातें हैं तो उनको डांटते और धमकाते ह...